जिहादे-पत्थर भी एक दिन पिघल जायेंगे,प्रेम की नमी का समंदर बहा कर तो देख...
हम आंसू नहीं जो ढलक जायेंगे ,अपनी आँखों में इक बार चढ़ाकर तो देख...
लकीरे- मुकद्दर भी सबकी बदल जाती है, अपनी हाथो की ताकत आजमाकर तो देख ...
सलमा -सितारों की चुनरी हट भी जाए तो क्या,हया के घूँघट से नजरे झुकाकर तो देख...
गम के बादल घनेरे हैं,छट जायेंगे,ज़रा उमंगो की माचिस सुलगा कर तो देख ...
रब को क्यूँ ढूंढे प्यारे तू पीरे मजार,मन के परदे से दिल में समाकर तो देख...
मंदिरों में दान देने का क्या फायदा ,घर के रिश्तो में अपनी गरीबी तो देख....
तमन्ना हकीकत में भी अपनी बन जाती है ,इसे पाने का जज्बा सजाकर तो देख ....
(26.07.13)
हम आंसू नहीं जो ढलक जायेंगे ,अपनी आँखों में इक बार चढ़ाकर तो देख...
लकीरे- मुकद्दर भी सबकी बदल जाती है, अपनी हाथो की ताकत आजमाकर तो देख ...
सलमा -सितारों की चुनरी हट भी जाए तो क्या,हया के घूँघट से नजरे झुकाकर तो देख...
गम के बादल घनेरे हैं,छट जायेंगे,ज़रा उमंगो की माचिस सुलगा कर तो देख ...
रब को क्यूँ ढूंढे प्यारे तू पीरे मजार,मन के परदे से दिल में समाकर तो देख...
मंदिरों में दान देने का क्या फायदा ,घर के रिश्तो में अपनी गरीबी तो देख....
तमन्ना हकीकत में भी अपनी बन जाती है ,इसे पाने का जज्बा सजाकर तो देख ....
(26.07.13)

No comments:
Post a Comment